अमृतम पत्रिका से पति पत्नी कॉमेडी जोक्स
नटराज, महादेव के अलावा इस धरती पर
मात्र दो ही कलाकार और हैं इनमें
एक है स्त्री और दूसरा मिस्त्री

आप हिस्ट्री उठाकर देख सकते हैं!
इन दोनों से भूलकर भी पंगा न लें!
स्त्री और और मिस्त्री दोनों ही घर बनाते हैं और
बिगाड़ भी देते हैं!
एक बार मैंने गलती से बोल दिया कि
क्या बंदरियाँ जैसी फुदकती रहती हो,
उस दिन मुझे ३०० जानवरों के नाम पता चले!
जिसे हमारे मास्टर ने पहले कभी नहीं पढ़ाये थे!
गूगल से भी ज़्यादा जल्दी जवाब देने वाली इन
महाशक्तियों से बात करने या विवाद करने से पुरुष
का सारा गु २ मिनिट में गल जाता है!
मस्तिष्क का मल साफ़ हो जाता है!
गूगल शब्द की खोज इसी तरह की गई थी!
याद रखें कि गूगल एक भारतीय शब्द है!
मस्ती और मौज करने के लिए
गूगल पर अमृतम की खोज हर रोज करो!
मस्त, स्वस्थ रहोगे!
एक दिन पति बहुत ही स्नेहपूर्वक बोला!
कि मुझे बहुत प्यारा बच्चा चाहिए!
जवाब मिला,
प्यारा चाहिए
या
हमारा चाहिए
अंत में हँसने के लिए दिमाग़ खाना पड़ेगा-
अलमारी साफ़ करते हुए, मेरा मेरा बड़बड़ा रही थी!
मैंने अपनापन दिखाते हुए कह दिया कि तुम
हमेशा मेरा मेरा करती रहती हो!
अब इस अलमारी में क्या ढूँढ रही हो!
तपाक से जवाब मिला,
हमारा पीला वाला पेटीकोट!
Comments
Post a Comment