घरेलू स्किन बर्न फ़र्स्ट एड किट
- दिवाली पर फटाके, बारूद या दिए की आग से रात काली भी हो सकती है! अमृतम आयुर्वेद टिप्स- रतनजोत नारियल! तेल से जलन और फफोले गायब आयुर्वेदिक ज्ञान, प्राचीन लोकनुस्खे और प्राकृतिक उपचार
कैसे बनाएं खोपरा रतनजोत तेल घर पर:
- १०० ग्राम शुद्ध शुध्द नारियल तेल ७ ग्राम रतनजोत तेल डालकर हल्की आँच पर गरम करें। जब तेल लाल रंग का हो जाए, तो ठंडा करके छान लें और साफ़ शीशी में भर लें। बस आपका amrutam BURNKEY OIL तेल तैयार है!
अग्निदग्धं यदा देहं, रतनजोतं ततोऽञ्जयेत्।
तस्य दाहो न भवति, चिह्नं च न दृश्यते॥
- अर्थात-जो पीड़ित अग्निदग्ध व्यक्ति जलने पर रतनजोत तेल लगाए, उसे न जलन होती है, न निशान रह जाते हैं।
प्रयोग विधि
- आग या फटाके जल जाएँ या किसी को जलन, फफोले या स्किन बर्न लगे जले हुए स्थान को ठंडे पानी से धोकर इस तेल की कुछ बूँदें लगाएँ। तुरंत चमत्कारी लाभ होगा-
• जलन शांत
• फफोले नहीं बनते
• निशान नहीं पड़ते
• त्वचा का प्राकृतिक रंग लौट आता है
आयुर्वेदिक निघंटु रहस्य
- रतनजोत (Arnebia euchroma) में Alkannin नामक प्राकृतिक रंगद्रव्य होता है, जो एंटीसेप्टिक, एंटीबर्न और स्किन रीजेनेरेटिव है।
- नारियल तेल ठंडक और नमी देता है, जिससे त्वचा जलने के बाद भी कोमल और मुलायम रहती है।
Comments
Post a Comment